Sunday 6 January 2019

इंतज़ार की घड़ियां खत्म, 2 दिन बाद भारत आएगा 2019 का पहला स्मार्टफोन

काफी जल्द हुवावी साल 2019 का पहला स्मार्टफोन भारत में पेश करेगी. उसका अगला स्मार्टफोन Huawei Y9 2019 है और यह 7 जनवरी को भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है. खास बात यह है कि हाल ही में हुवावे Y9 (2019) का अमेजॉन पर टीजर भी जारी हो गया है. इतना ही नहीं आपको इस बात की जानकारी भी दे दें कि यह भारत में कंपनी का पहला Y सीरीज का स्मार्टफ़ोन होगा.
इंतज़ार की घड़ियां खत्म, 2 दिन बाद भारत आएगा 2019 का पहला स्मार्टफोन
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस स्मार्टफ़ोन को अमेज़न पर टीज़ किया है और जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफ़ोन अमेज़न पर एक्सक्लूसिव होगा. 7 जनवरी को दिल्ली में एक इवेंट के दौरान यह भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फ़ोन की स्क्रीन की बात की जाए तो इस फ़ोन में सेगमेंट की सबसे बड़ी 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले आपको मिलेगी और जहां जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इसके कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह करीब 15,000 रुपये में भारत में पेश होगा. इसमें यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो यूएसबी, वाई-फाई और 3.5एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलेंगे.
फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स..
डिस्प्ले- 6.5 इंच
रिजॉल्यूशन- 1080x2340 पिक्सल
रैम- 3 जीबी/ 4 जीबी 
इंटरनल स्टोरेज- 64 जीबी 
रीयर कैमरा- 13 MP+ 2 MP 
सेल्फी कैमरा- 16 MP+ 2 MP 
बैटरी- 4000mAh 
प्रोसेसर- हाईसीलिकन किरिन 710 
ओरियो- 8.1
Next about
4450 रु से भी कम है इस फ़ोन की कीमत, मिलता है दमदार फेस अनलॉक फीचर
दिमाग का दही कर देगी GOOGLE से जुड़ी ये बातें, बकरियों को मिलता है इतना सम्मान
स्टेम सेल और टेस्ट ट्यूब तकनीक से हुआ था 100 कौरवों का जन्म- जी नागेश्वर राव
यह है NOKIA का 7 कैमरे वाला स्मार्टफोन, कभी भी हो सकता है लॉन्च

No comments:

Post a Comment